- कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह व रक्सौल विधायक डॉ0 अजय ने दिए ₹50 लाख !
रक्सौल।(vor desk)।कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर एक ओर देश मे लॉक डाउन है।स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रयास चल रहा है।तो वहीं,कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव एवं इलाज की चल रही जद्दोजहद के बीच आड़े आ रही इलाज व जांच उपरणों की कमी को देख पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह चिंतित हो एक बेहतर पहल किए हैं। उन्होंने अपने सांसद कोष से पचास लाख की राशि जिला स्वास्थ्य विभाग को इलाज, जांच एवं बचाव उपकरणों की खरीद करने के लिए अनुशंसा कर दी। साथ ही बगैर विलंब किए डीएम से विमर्श कर जिला योजना पदाधिकारी से उक्त पचास लाख की राशि का चेक भी स्वास्थ विभाग को निर्गत करा सीएस को उपरणों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का कोष उसका व्यक्तिगत नहीं होता। यह जनता की राशि है। इस कोरोना वायरस की विपदा से निपटने में कोई और कदम उठाने पड़े तो मैं पीछे नहीं रहूंगा। वहीं सांसद श्री सिंह के इस पहल की सराहना एवं अनुसरण करते हुए कई अन्य विधायक और मंत्री भी आगे आ गए हैं। कोरोना वायरस के इलाज को लेकर चिकित्सकीय सुविधा और संसाधन (हैण्ड ग्लव्स,मास्क,सैनिटाइजर, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर) उपलब्ध कराने के लिए सांसद राधा मोहन सिंह के अतिरिक्त बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने 25 लाख, विधायक कल्याणपुर सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने 20 लाख एवं पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से देने की अनुशंसा कर दी है।
जो यथा शीघ्र संबंधित विभाग को खरीददारी के लिए प्राप्त होंगे। वहीं दूसरी ओर विधायक कल्याणपुर सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा किए हैं।
वहीं,रक्सौल के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुख्य मंत्री राहत कोष में ₹ 40 हजार रुपये दिया है।उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के रोक थाम में मदद को ले कर यह राशि प्रेषित की है। इसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक माह की वेतन राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई है।साथ ही कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री खरीद के लिए विधायक निधि से 50 लाख की राशि निर्गत की गई है।
तो,,नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिख कर मानवता का परिचय देते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सकीय सुविधा और संसाधन (हैण्ड ग्लव्स,मास्क,सैनिटाइजर, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर) उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से 24 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है.
डॉ. शमीम ने जल्द से जल्द कोरोना से बचाव हेतु नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बनकटवा, छौरादानो और बंजरिया में हैण्ड ग्लव्स,मास्क,सैनिटाइजर, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. ताकि उनके विधानसभा छेत्र के लोगों में कोरोना का संक्रमण ना फैले.