रक्सौल।( vor desk)।स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसएसबी जवानों को कोरोना वायरस के लक्षण,बचाव व एहतियात की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लोगों की जांच व जगरुक्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।इसी कड़ी में 47वीं बटालियन हेडक्वार्टर पनटोका( रक्सौल ) में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें रक्सौल पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर सह कोरोना वायरस मामले के नोडल ऑफिसर डॉ एसके सिंह ने जवानो को कोरोना प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि एक मीटर की दूरी से स्क्रिनिंग करना है।सपेक्टेड मरीज के मिलते ही उन्हें तुरन्त मास्क देना है। पीएचसी को सूचना देनी है।इसमे ट्रेवल हिस्ट्री व कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री कैसे पता करना है। एम्बुलेन्स से उन्हें अस्पताल कैसे भेजना है।इस बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।एसएसबी जवानों ने कोविड 19 के बारे में सवाल भी किए।उसके बारे में उन्हें बताया गया।मौके पर एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा समेत अन्य अधिकारी व करीब 50 जवान मौजूद रहे।