रक्सौल।(vor desk )।पटना कस्टम ने बॉर्डर पर तस्करी रोकने के लिए इंटीग्रेटेड एंटी स्मॉगलिंग यूनिट का गठन किया है।इस यूनिट ने रक्सौल बॉर्डर पर तस्करी नियंत्रण के लिए अभियान शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में रविवार को भारत -नेपाल बॉर्डर के नजदीक सीमावर्ती रक्सौल के पनटोका गाँव से रक्सौल कस्टम व एसएसबी ने संयुक्त अभियान में तस्करी का 3100 किलो विदेशी छुहाड़ा किया बरामद किया है।उक्त छापेमारी रक्सौल के कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर एसएसबी व हरैया पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में उक्त बरामदगी हुई।इस छुहाड़े को एक चार दिवारी के अंदर से बरामद की गई ।छुहाड़े की कुल कीमत 4 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में कस्टम अधीक्षक बिके सिन्हा,बीके मिश्र,एसके मण्डल ,कस्टम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार,बिएम सूड़ी,एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह के नेतृत्व में एसएसबी जवानों की टीम, हरैया ओपी प्रभारी धुरुव नारायण सिंह व पुलिस जवान शामिल थे।फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। उन्होंने बताया कि तस्करी रोकने के लिए पटना के कस्टम कमिश्नर रणजीत कुमार के निर्देश पर इंट्रीग्रेटेड एंटी स्मगलिंग यूनिट का गठन किया गया है। उसी के तहत उक्त कारवाई हुई है।श्री सिंह ने कहा कि रक्सौल कस्टम का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।( रिपोर्ट:लव कुमार )