रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा के रक्सौल कस्टम के लिए कार्यरत दो किलियरिंग एजेंट के यहाँ पटना कस्टम टीम की टीम ने धावा बोला।अधिकारियो ने बताया कि पटना कस्टम कमिश्नर को सूचना मिली थी कि रक्सौल के दो कस्टम क्लियरिंग एजेंटों द्वारा कस्टम कोड ‘आई ई सी’ का गलत इस्तेमाल हुआ है।कस्टम सुपरिटेंडेंट अखिलेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमे सूचना है कि टैक्स का हेरफेर करने की इरादे से फर्जी इम्पोर्ट दिखा गया है। इसी सूचना को सत्यापन के लिए पटना की 14 सदस्यीय कस्टम टीम रक्सौल शहर में कस्टम ऑफिस के नजदीक इन क्लियरिंग एजेंट के ठिकानों पर कागजों का सत्यापन कर रही हैं। पेपर सत्यापन में आधा दर्जन एक्पर्ट सुपरिटेंडेंट के साथ इंस्पेक्टर शामिल है। अभी तक कुछ निकल कर नही आया है। अभी भी जांच पड़ताल जारी है। कस्टम की छपेमारी से रक्सौल शहर के अन्य किलियरिंग एजेंटों में हड़कम्प मचा है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार )