रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में टीबी रोग की जांच के लिए रक्सौल में सिबिनेट जांच की सुविधा शीघ्र शुरू की जाएगी।उक्त बातें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एडिशनल डाइरेक्टर मिथिलेश कुमार पाठक ने गुरुवार को रक्सौल पीएचसी के निरीक्षण के क्रम में कही।बता दे कि श्री पाठक के नेतृत्व में समिति की एक उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इससे पहले उक्त टीम ने रामगढ़वा पीएचसी व रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल की भी जांच की।तथा वहां टीबी व एचआईवी एड्स नियंत्रण की प्रगति व कार्य की समीक्षा की।रक्सौल पीएचसी पहुचने पर उक्त टीम टीम ने आरएनटीसीपी व आईसीटीसी सेंटर का निरीक्षण किया।साथ ही टीबी व एचआईवी/एड्स रोग नियंत्रण कार्यो की समीक्षा भी की।पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शरत चन्द्र शर्मा के साथ एक बैठक भी हुई।इस दौरान डॉ शर्मा ने सिबिनेट सुविधा पीएचसी में शुरू करने व विभागीय लैब टेक्नीशियन की कमी से परेशानी से अवगत कराया।निरीक्षण व बैठक के बाद श्री पाठक ने बताया कि यह टीम यक्ष्मा विभाग के कार्यो व स्थिति के आंतरिक जांच के लिए पहुची है।इस दौरान टीबी के कारण एचआईवी /एड्स के मरीजो के बारे में जानकारी ली गई।आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रामगढ़वा में यक्ष्मा विभाग का लैब शीघ्र सुचारू होगा। टीम में समिति के लैब सर्विस के टेक्निकल एक्सपर्ट डॉ मनोज कुमार,डेमियल फाउंडेशन के रमना राव थे।मौके पर यक्ष्मा विभाग के पर्यवेक्षक अजित कुमार सिंह,आईसीटीसी केंद्र के काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा,लैब टेकेन्शियन शमशाद, दीप राज,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही,बीसीएम राजकेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।