रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल के वार्ड 8 व 9 में पांच बच्चों के अज्ञात बीमारी से मौत का रहस्य की गुत्थी अभी नही सुलझी ।इस बीच गुरुवार को फिर अज्ञात बीमारी से शहर के प्रेम नगर वार्ड नंबर 7 में एक और बच्चे की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि शहर के वार्ड 7 अंतर्गत अहिरवा टोला- प्रेमनगर निवासी प्रदीप यादव के 10 वर्षीय पुत्र नकुल कुमार की मौत अचानक हो गयी।पारिजनों ने बताया कि नकुल को पिछले दो दिनो से माथे में काफी तेज दर्द व बुखार था।उसे एक स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया।सुधार नही होने पर वीरगंज में इलाज के लिए ले जाया गया। इसी बीच गुरुवार की सुबह उसे अचानक चमकी आई।जिसके तुरन्त बाद मौत हो गई।मौत के बाद परिजन रो रो कर बेहाल हैं।इधर,पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि पहले हुई सभी मौतो में अलग-अलग रोग सामने आया है।तीन मौत ब्रोंकाइटीस से हुई है।बच्चे की मौत की सूचना मिली है।मेडिकल टीम भेज कर जांच कराई जा रही है।चुकी बच्चे की मौत नेपाल में उपचारत रहने के क्रम में हुई है।इसलिए रिर्पोट के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा ।फिलहाल, अज्ञात बीमारी से हो रही मौत से शहर में खौफ का आलम है।इधर,रक्सौल नगर परिषद की टीम होल्डिंग नम्बर प्लेट बाटने में व्यस्त है।समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान का आरोप है कि लगातार मौत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद से नही जग सकी है।कोई पहल नही दिख रही।इधर,मोतिहारी सिविल सर्जन के द्वारा गठित मेडिकल टीम ने भी पिछले दिनों जांच किया।लेकिन,स्वास्थ्य विभाग न तो किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुँची।न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।हालाकि,डॉ0 शर्मा का कहना है कि शीघ्र ही मेडिकल कैम्प लगा कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।