रक्सौल।(vor desk )। एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका ने प्याज तस्करी की खबर के बाद तस्करी रोकने के लिए अभियान शुरू किया है।इसी कड़ी में एसएसबी जवानो ने सीमावर्ती पंटोका गावँ के एक बगीचा में छापेमारी कर क 385 किलो तस्करी के प्याज के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसएसबी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने करते हुए बताया कि नेपाल के लिए तस्करी में जुटे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।इनकी पहचान नेपाल के बीरगंज के छपकैयां निवासी 18वर्षीय राजन दास,विशाल कुमार,भूषण कुमार और सुभाष दास के रूप में की गई है।बरामद प्याज का मूल्य 23 हजार 500 रुपये आंकी गई है। सभी को आवश्यक कार्रवाई हेतु मोतिहारी कस्टम को सौंप दिया गया।