तीन दिवसीय चलचित्र महोत्सव का उद्घाटन करेंगी नेपाल की राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी!
नेपाल के बीरगंज में 7 से 9 नवम्बर तक आयोजित होगा चलचित्र स्वर्णिम महोत्सव!
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल के बीरगंज में तीन दिवसीय नेपाली चलचित्र स्वर्णिम महोत्सव- 2019 का आयोजन किया गया है।यह महोत्सव 7 से 9 नवम्बर तक चलेगा।इसका उद्घाटन नेपाल की राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी करेंगी।जबकि,भारतीय सीने स्टार गोविंदा इस महोत्सव में शिरकत करेंगे। वे मंगलवार की सन्ध्या काठमांडू पहुच गए।जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस बीच,एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि बीरगंज में होने आयोजित वाले नेपाल के पहले’ नेपाली चलचित्र स्वर्णीम महोत्सव’ की सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। यह महोत्सव नेपाल चलचित्र निर्माता संघ के द्वारा आयोजित हो रहा है।
7 नवम्बर ( गुरुवार ) के दोपहर इस महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी करेंगी।राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी सहमति मिल चुकी है। इस बाबत महोत्सव तयारी समिति के संयोजक एवम् चलचित्र निर्माता संघ के उपाध्यक्ष बिमल पौडल ने बताया कि नेपाल की तराइ व मधेश की कथा, कला, साहित्य तथा संस्कृति की अपनी व अग्रणी पहचान है।परन्तु,इसे नेपाली चलचित्र में शामिल किए बिना नेपाली चलचित्र अपूर्ण कही जाएगी।
उन्होंने कहा कि- नेपाली चलचित्र 53 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।इसी कारण नेपाली चलचित्र स्वर्णीम महोत्व राष्ट्रिय रुप में आन्तरिक व बाहिरी पर्यटन प्रबर्द्धन करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है।इसका मूल उद्देश्य नेपाली चलचित्र के विकास तथा तराई मधेस के अस्तित्व, कथा र कलाकार को आगे बढ़ाने व महत्व देने पर केंद्रित है।यही कारण है कि इस कार्यक्रम को काठमांडू में आयोजित करने के बजाए बीरगंज में किया जा रहा है।
गोविन्दा होंगे शरीक:
महोत्सव में भारत के चर्चित अभिनेता गोविन्दा की सहभागिता होगी। गोविन्दा के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सुनिता भी रहेंगी।गोविंदा दम्पति 7 नवम्बर को ही इस महोत्सव में शामिल होंगे।वे मंगलवार की शाम काठमांडू पहुचे।जहां भव्य स्वागत हुआ।सम्भावना है कि बुधवार को वे बीरगंज पहुँचेंगे।गुरुवार को महोत्सव के उद्घाटन में शामिल होंगे।उनके द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति भी होगी।वहीं, भारत के फ़िल्म प्रविधि से जुड़े जाने माने विशेषज्ञ भी महोत्सव में शामिल होंगे।जो कि महोत्सव में फ़िल्म मेकिंग के गुर बताएंगे और आधुनिक युग मे फ़िल्म की बेहतरीन टेक्निक की जानकारी देंगें।जिससे नेपाली फ़िल्म इंडस्ट्रीज को नई दिशा मिल सकेगी।
बताया गया कि इस कार्यक्रम में नेपाल के सुपरस्टार राजेश हमाल, भुवन केसी, शिव श्रेष्ठ, गौरी मल्ल, करिश्मा मान्नधर, निरुता सिंह, केकी अधिकारी, पल शाह, नीर शाह,अनमोल केसी,प्रदीप खड़का,राज्य लक्ष्मी शाह समेत दर्जनों कलाकार भी शामिल हो रहे हैं।
बताया गया कि महोत्सव में करिब सवा करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है।जिसमे नेपाल पर्यटन बोर्ड, प्रदेश नम्बर 2 सरकार, वीरगंज महानगरपालिका, पर्यटन प्रवर्द्धन विकास समिति प्रदेश 2, भिजिट नेपाल 2020 तथा विभिन्न औद्योगिक प्रष्ठिान व संस्था से आर्थिक सहयोग मिल रहा है।
महोत्सव प्रवेश के लिए 100 रुपैयाँ का टिकट रखा गया है।
आयोजन समिति के स्थानीय संयोजक नन्दू श्रीवास्तव ने बताया कि यह महोत्सव तराई-पहाड़-हिमाल को जोड़ने के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।महोत्सव में भोजपुरी-मैथली व क्षेत्रीय भाषा के फिल्मों के पहचान-सम्मान व प्रगति को ले कर भी चर्चा होगी।
जबकि,महोत्सव के संरक्षक व बीरगंज के मेयर विजय सरावगी का कहना है कि महोत्सव का आयोजन बीरगंज के लिए गौरव की बात है।इससे बीरगंज में फ़िल्म मेकिंग व इंडस्ट्री को अलग पहचान मिलेगी।वहीं,प्रवक्ता शंकर आचार्य ने बताया कि गुरुवार को सुबह झांकी रैली का आयोजन किया जाएगा।उसके बाद दोपहर महोत्सव का उद्घाटन सत्र आयोजित होगा।तीसरे दिन शनिवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश दो के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत गद्दी शिरकत करेंगें।