Monday, November 25

शहर के वार्ड 6 में फंदे से झूलता मिला युवक,रक्सौल पुलिस ने शुरू की गहन जांच पड़ताल!


रक्सौल।(vor desk )।”हमरा से का गलती भइल हे भगवान की हमर रजऊ के छीन लेनी…अब हम केकरा सहारे जियम!” यह कह कर रामबाबु पटेल उर्फ बिक्की की मां पासपति देवी बार बार बेहोश हो जा रही है।जवान बेटे के मौत से सदमे की शिकार 60 वर्षीया पासपति देवी यह नही बता पा रही है कि उसके एक मात्र पुत्र ने आखिर फांसी लगा कर जान कैसे दे दी।वो कहती है कि दीवाली के पहले उसकी राम बाबू से बकझक हुई थी।वो बताती है-‘झगड़ा भइला के बाद हम अपन मायके सतपिपरा( रामगढ़वा ) चल गईंनी।जब आजु ई घटना के पता लागल त हम भागल अइनी।’

दरअसल,पुलिस ने बुधवार को सूचना मिलने पर शहर के बैंक रोड से जुड़े ओल्ड आइओसी रोड पहुच कर एक मकान से राम बाबू का फंदे से लटकता शव बरामद किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया।जहां से लौटने के बाद देर शाम अंत्येष्टि कर दी गई।

इस घटना को ले कर शहर में चर्चा परिचर्चा और अटकलें तेज है।घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर अभय कुमार व सब इंस्पेक्टर मसरूर आलम पुलिस अधिकारी भोगेन्द्र प्रसाद,गौतम कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शव बरामदगी के साथ जांच पड़ताल किया।

बताया गया कि शव दो तीन दिनों से यू ही पड़ा था।जिससे बदबू आ रही थी।इस कारण सफाईकर्मियों को बुला कर शव बाहर निकलवाना पड़ा।

बताते हैं कि राम बाबू अकेला पुत्र था।जबकि,उसकी तीन बहने कुसुम देवी,रेखा देवी व राधा देवी हैं।सभी की शादी हो चुकी है।इसमे सबसे बड़ी बहन कुसुम देवी जब बुधवार को घर पहुँची ,तो,गेट बंद था।आवाज देने पर भी कोई नही बोला।तब मोहल्लेवासियों को सूचना दी गई।सूचना पर पुलिस भी पहुची।जब गेट को तोड़ा गया।तो दु मंजिला पर छत से दुपटा के सहारे राम बाबू के शव को लटकते देख सबो के होश उड़ गए।इस बात की चर्चा तेज हो गई कि आखिर इस घटना की भनक तक मुहल्लेवासियो को कैसे नही लगी।

पुलिस सूत्रों की माने तो यह मौत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव इस तरह लटक रहा था कि उसके पैर सतह को छू रहे थे।दूसरा कि वहां कोई कुर्सी व या ऊंची वस्तु नही थी।जिस पर चढ़ कर फंदा बनाया गया हो।या फंदा लगाने के लिए चढ़ने के बाद गिरा हो।इसके साथ ही दुपट्टे में कई गांठ इस रहस्य को उलझा रहे थे।नाक व ओंठ पर खून के निशान भी थे।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी।

इधर,चर्चा है कि राम बाबू कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।उसकी शादी के लिए घर वाले प्रयासरत थे।घर मे अकेले मां बेटा रहते थे।स्व0 तुलसी राउत का पुत्र राम बाबू स्थानीय इंडियन ऑयल डिपो में ऑयल लोडिंग अनलोडिंग के कार्य से जुड़ा था।उसी से कमा कर उसने घर बनाया था।लेकिन,कुछ अर्से से व नशे की लत का शिकार हो गया।जिसके बाद उसका दिल्ली में उपचार भी हुआ।

उसकी मां पासपति देवी इस बार छठ पूजा की तैयारी में थी।कि मां उसकी सुन ले।बेटा स्वस्थ्य हो जाये।और उसका घर बस जाए।उसकी बड़ी बहन भी इसी उद्देश्य से अपने मायके आई थी।लेकिन,ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।फिलहाल,रक्सौल पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर अभय कुमार का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!