Sunday, May 25

मशाल- 2 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका का जलवा!

रक्सौल।(Vor desk)।प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में आयोजित मशाल- 2 खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं का जबरदस्त जलवा देखा जा रहा है। अंडर -14 के बच्चों की ऊँची छलांग और एथलेटिक्स, कबड्डी, छह सौ मीटर के दौड़ ,बॉल थ्रो आदि खेलों में छात्र- छात्राओं की जबरदस्त प्रतिभा उभरी है। यूँ तो खेलकूद पूरे प्रखण्ड के सभी संकुलों में आयोजित है। प्रथम तीन छात्र- छात्राओं को बीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विभिन्न खेलों में चुना जा रहा है। इसी कड़ी में हरैया उमावि स्थित संकुल में राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका का जलवा देखा जा रहा है।संकुल स्तरीय आयोजन में लंबी कूद, छह सौ मीटर के रेस, बॉल थ्रो, कबड्डी में प्रथम स्थान रामवि पनटोका के छात्र- छात्राओं ने परचम लहराया है। लम्बी कूद में सर्वाधिक 13.6 फीट का स्कोर पनटोका के छात्र राज पटेल के नाम रहा, जबकि छह सौ मीटर के दौड़ में विवेक कुमार पासवान, खुशी कुमारी, बॉल थ्रो में निर्मला कुमारी, राज कुमार व कबड्डी में राम प्रवेश कुमार की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

रामवि हरैया, उमवि भरतमही व रामवि पनटोका के बीच खेले गए खेलों में पनटोका विद्यालय का प्रदर्शन शानदार और काफी रोमांचक रहा है। क्रिकेट बॉल थ्रो में राजकुमार (पनटोका 55.4), प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजमोहन (हरैया 52.7) को द्वितीय व राजकुमार (भरतमही 30.09) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि कबड्डी में भी पनटोका शीर्ष पर रहा तथा तीनों विद्यालयों के टीम में से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीन- तीन खिलाडियों का चयन प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया। मौके पर संकुल समण्वयक छोटेलाल राय,जाने आलम, निर्णायक ज्यूरी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, खेल प्रभारी सुभाष प्रसाद यादव, कुंदन कुमार, मो. सैफुल्लाह, मृत्युंजय कुमार गिरी, संजय कुमार, सुरेश कुमार, नर्गिस खातून, आलोक प्रियदर्शी, मो. समसुजम्मा, शैलेंद्र कुमार, भरत कुमार कुशवाहा सहित अन्य प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!