
रक्सौल।(Vor desk)।प्रो० (डा०) अनिल कुमार सिन्हा पुनः तीन वर्षों के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य पुनर्नियुक्त किए गए हैं । राज्य सरकार के पत्रांक 15/ए 2-03/2022-2238 दिनांक 22.5.2025 के द्वारा अधिसूचित किया गया है । कुल छ सदस्यों में दो सदस्यों को तीन वर्षों और तीन सदस्यों को छ माह के लिए नियुक्त किया गया है ।यह प्रो० सिन्हा की पुनर्नियुक्ति उनके कार्यकुशलता का परिणाम है ।इस उपलब्धि पर पूरे चंपारण और उत्तर बिहार में हर्ष व्याप्त हो गया है।प्रो० सिन्हा उत्तर बिहार के एक मात्र सदस्य है ।जिस विश्व पूरा सीमांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।उनके पुनर्नियुक्ति पर रक्सौल सहित सूबे से गण मान्य,शुभ चिंतकों और सहयोगियों के द्वारा उन्हें लगातार बधाई मिल रही हैं।