
रक्सौल।(Vor desk)।गुरुवार को रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम के बीच भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित को विदाई दी गयी।बतौर अनुमंडल पदाधिकारी अपना कार्यकाल सफलता के साथ पूरा करने के बाद सरकार ने उनका तबादला नगर आयुक्त मुंगेर के पद पर कर दिया है
इस दौरान नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे।रक्सौल में अपने कार्यकाल को याद करते हुए सुश्री दीक्षित ने रक्सौल का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा।यहां मेरी फस्ट पोस्टिंग थी,जहां काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला।यहां के लोग अच्छे हैं और कॉपरेटिव भी हैं।रक्सौल में कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी और यहां की आम जनता से काफी स्नेह और सहयोग मिला है। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सुश्री दीक्षित को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मौके अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी, कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।
इस बीच, नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिलें और पारदर्शी तरीके से सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे,यही प्रयास होगा।लोग अपनी किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव को लेकर मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।