
रक्सौल ।(Vor desk)।भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए जांच तेज कर दी गई है,जिसके बाद इंडो नेपाल बोर्डर पर लगातार विदेशी नागरिक पकड़े जा रहे है।इसी बीच ताजा मामले में एक कोरियन नागरिक को रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल पुलिस और इंडियन इमिग्रेशन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई के नागरिक को पकड़ा है,जिसकी पहचान किम यांग डे के रूप में हुई है। किम को रक्सौल के माई स्थान मौजे स्थित होटल धर्ममुक्ति से छापेमारी कर पकड़ा गया। एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि किम चोरी छुपे भारत से नेपाल की तरफ अवैध रूप से जाने के प्रयास में था,इसी बीच उसे पकड़ लिया गया।
किम भारत में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर आया था। उसके वीजा की वैधता जनवरी 2021 में समाप्त हो गई थी। इसके बाद से वह बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहा था।वह यहां 17मई को नेपाल जाने में लिए आया था,लेकिन,बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की वजह से वह होटल में रुका हुआ था।जांच में उसके पास आधार कार्ड भी संख्या 831393222993 मिला है,जिसकी जांच की जा रही है की उसने आधार कार्ड कैसे हासिल किया?
मणिपुर की युवती से लिव-इन रिलेशनशिप में है किम
पूछताछ में पता चला कि किम पहले तमिलनाडु के कांचीपुरम में के एंड के कॉन्टेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर था।इसी बीच फेसबुक पर मणिपुर की रहने वाली एस.जेरोशा से किम की मुलाकात हुई। दोनों 2019 से लिव-इन रिलेशन में हैं। 27 फरवरी 2023 को उनकी बेटी किम सारंग सेसिलिया का जन्म हुआ।हालाकि,यह भी दावा किया गया है की किम ने मणिपुरी युवती से शादी कर ली है और इसी सहारे भारत में रहने की जुगत में था।कानूनी रूप से शादी का प्रमाण नहीं मिला है।हालाकि पूरी जांच के बाद ही पता लगेगा कि असलियत क्या है।
रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने कवायद में हुई गिरफ्तारी
वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद किम भारत छोड़ना नहीं चाहता था।उसका पासपोर्ट नंबर एम25163440 है,जो 9जनवरी 2017को जारी हुआ हैं और वैधता अवधि2027 तक है।भारतीय वीजा संख्या वीजे 4461063है।यह वीजा 20जनवरी 2017 को जारी हुआ था और उसकी अवधि 19जनवरी2018में समाप्त हो गई थी।उसके बाद इसे 19जनवरी 20219तक विस्तारित किया गया था।उसने दावा किया है कि दो बार और वीजा अवधि विस्तार 2021तक किया गया,लेकिन,उसने इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया।उसने बताया कि इसके बाद भी उसने वीजा विस्तार के लिए प्रयास किया,लेकिन,सफलता नहीं मिली।इसके लिए दलालो ने भारी रकम मांगी। इसके बाद उसने एक कोरियाई मित्र की सलाह पर रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने की योजना बनाई। वह 17 मई को लमडींग से बरौनी जंक्शन तक राजधानी एक्सप्रेस से आया और वहां से टैक्सी से रक्सौल पहुंचा और होटल में ठहरा ।इस मामले को ले कर गिरफ्तारी के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ में जुटी है।