
रक्सौल। (vor desk)। बुधवार को एक गुप्त सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट , प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण , रेलवे चाइल्ड लाइन रक्सौल , आरपीएफ रक्सौल और जीआपी रक्सौल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सत्याग्रह ट्रेन से चार नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मानव तस्कर मो. सिराज मियां (कल्पनिक नाम) ने बाद में पूछताछ में इस बात को कबूल किया कि वह चारों लड़कियों को काम और काम के बदले अच्छी रकम दिलवाने का प्रलोभन दे कर अपने साथ गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ले जा रहा था। एक साथ पकड़े जाने के भय से उसने चारों लड़कियों का टिकट भी अलग- अलग कर के बनाया था। मानव तस्कर के खिलाफ राजकीय रेल थाना में प्रथमिकी दर्ज कर चारों लड़कियों को जिला बाल कल्याण समिति,मोतिहारी , बिहार के आदेश पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बालिका गृह मोतिहारी भेज दिया गया है।इसकी जानकारी एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार ,जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार और प्रयास की आरती कुमारी ने संयुक्त रूप से दी।