
रामगढ़वा।(Vor desk)। अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दिक्षित द्वारा बिहार सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम अभियान बसेरा 2 अंतर्गत सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को बंदोबस्ती हेतु भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया।
अंचल अधिकारी के साथ उन्होंने बुधवार को बैरिया, धनारी दिउली, पखनाइया पंचायतों में कुल 8 व्यक्तियों की भूमि का सत्यापन किया । यह सत्यापन पूर्व में सर्वे किए गए लाभुकों का किया गया है। निरीक्षण के क्रम में कुछ अन्य सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए जिनकी जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।