
रक्सौल।(Vor desk)।आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दिक्षित की अध्यक्षता में आदापुर एवं रक्सौल प्रखंड में बीएलओ की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लोगों में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर छूटे हुए सभी अर्हता प्राप्त लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य रूप से 18- 19 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों के बीच अभियान चलाया जाए एवं उन्हें जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र 6 में नाम जोड़ा जाना है। इसके साथ-साथ मृत या शिफ्टेड लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाना भी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी लोग/मतदाता जिनके नाम या अन्य प्रविष्टि में कोई त्रुटि है, उसके सुधार के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन अपने बीएलओ को अथवा ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं, जिस पर त्वरित कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश कुमार सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।