
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल के चिकनी स्थित एएनएम स्कूल में मंगलवार को लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएनएम के प्रथम बैच की 32 नर्सिंग छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर सेवा भावना से स्वास्थ्य सेवा करने का शपथ लिया।इस मौके पर गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए,जिसे खूब सराहा गया।
सिविल सर्जन ने दिया संदेश
समारोह में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव छात्राओं को कई टिप्स दिए। कहा कि शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य एएनएम की कर्तव्य परायणता और जिम्मेदारी को याद दिलाना है। उन्होंने कहा कि नर्सें समझदार, हिम्मतवाली और सहानुभूतिपूर्ण होती हैं और उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है।वहीं,अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने कहा कि नर्सिंग एक नोवल वर्क है। स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग के बिना नहीं चल सकता।ऐसे में जिम्मेवारी भी है,जिसे सेवा भावना के साथ निर्वहन करना होगा।प्रशिक्षु एएनएम अनुमंडल अस्पताल में सीखने के साथ सेवा भी देंगी।इसमें अस्पताल प्रबंधन का पूरा सहयोग रहेगा।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक अच्छा नर्स बने और सेवा के जरिए नाम करें,यही हमारी कामना है।


अतिथियों का स्वागत
अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्या रश्मि रंजन ने किया और उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ,पकड़ी दयाल ए एन एम स्कूल की प्राचार्या संध्या सिंह,शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


शपथ ग्रहण का महत्व
प्राचार्य रश्मि रंजन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एएनएम छात्राओं को उनके पेशेवर जीवन में नैतिकता और जिम्मेदारी के महत्व को समझाने के लिए किया गया था। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वास्थ्य सेवा में अपनी भूमिका को निभाने का संकल्प लिया।मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय कुमार ,जीएनएम राज नंदिनी सिंह,स्वीटी कुमारी,रश्मि कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।