
रक्सौल। (vor desk) ।भारत नेपाल सीमा के मैत्री पुल पर एसएसबी और हरैया पुलिस ने एक साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब दोनों गांजा तस्कर नेपाल से ताँगा में बैठकर भारत की सीमा में प्रवेश करने की जुगत में थे। जांच में दोनों तस्करों के पास से तीन किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसे उन्होंने अपने शरीर में शर्ट के नीचे छिपा कर बांध रखा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिमी चंपारण के नौतन निवासी जवाहिर राम के पुत्र मोतीचंद और नंदनपुर बैरिया निवासी नगीना पटेल के पुत्र उमेश पटेल के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ऐसा पता चला है कि दोनों तस्कर इससे पहले भी कई बार इस कार्य को अंजाम दे चुके हैं।
गौरतलब है कि भारत- पाकिस्तान में जंग जैसे हालात को देखते हुए रक्सौल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था में काफी सख्ती बरती जा रही है। बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार नही करने दिया जा रहा है। फिलहाल हरैया पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।(रिपोर्ट:श्रेयांश कुमार)