Tuesday, May 13

54हजार करोड़ की लागत से बनेगा रक्सौल- हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

रक्सौल से हल्दिया पोर्ट को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे का निर्माण 2028 तक होगा,बढ़ेगी कनेक्टिवी,व्यापार में होगा इजाफा

रक्सौल।(Vor desk)। बिहार नेपाल सीमावर्ती रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक छह लेन वाला एक आधुनिक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा. इसकी लंबाई करीब 650 से 719 किलोमीटर के बीच होगी और निर्माण पर लगभग 54 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके अलाइनमेंट को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कहां-कहां से होकर गुजरेगी सड़क
यह एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण से शुरू होकर शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और जमुई होते हुए झारखंड के देवघर, दुमका और जामताड़ा जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक पहुंचेगा. कुल मिलाकर यह मार्ग बिहार के पूर्वी चंपारण में लगभग 70 किलोमीटर तक फैला होगा.

बेहतर कनेक्टिविटी
यह एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जिससे बीच रास्ते में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और यह दोनों ओर से सुरक्षित रहेगा. इस सड़क के निर्माण से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क बेहतर होगा. नेपाल, कोलकाता और पटना तक की यात्रा समय और दूरी में कटौती के साथ आसान हो जाएगी. रक्सौल से हल्दिया की यात्रा महज 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी.

व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
हल्दिया पोर्ट नेपाल के व्यापार का एक अहम केंद्र है, लेकिन अब तक वहां तक कोई नेशनल हाईवे नहीं था. इस एक्सप्रेसवे के बनने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास की संभावना बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.(रिपोर्ट:श्रेयांस कुमार/पी.के.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!