
रक्सौल ।(Vor desk)।गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 47 वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने एक लड़की को रेस्क्यू किया है ।साथ ही एक युवक को नियंत्रण में ले कर जांच और करवाई शुरू की है।पकड़ा गया युवक पश्चिमी चम्पारण जिला के नौतन थाना क्षेत्र का रहने वाला है,जिसके मानव तस्करी में संलिप्त होने की आशंका के मद्देनजर पुछ ताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार रक्सौल बॉर्डर से सीमा पार नेपाल की तरफ़ जा रहे एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की को चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर रोकर पूछ ताछ किया गया तो लड़की व व्यक्ति द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इसकी सूचना प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण को दिया गया। जब लड़की की काउंसिलिंग की गई तो पता चला कि गांव के ही किसी व्यक्ति से महीनों से स्कूल जाने के क्रम में बात चित के दौरान दोस्ती हुई थी लड़की ने बताई कि काल्पनिक नाम मनोज कुमार सिंह हमे अपने घर वालों से बिना बताए हुए मुझे घर से भागने के लिए बोला था। और कल रात्रि लगभग 10 बजे घर से भागा कर रक्सौल बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जा रहा था। वहां पर कौन से जगह पर जाना है मुझे पता नहीं था।वहां जाकर शादी करने और नौकरी करने की बात हुई थी। लड़की का काल्पनिक नाम मनिता कुमारी उम्र 15 वर्ष लगभग थाना नौतन पश्चिमी चम्पारण की जिला की रहने वाली है।
जब हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट 47 वाहिनी एसएसबी ने घर वालों से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि नजदीकी थाना नौतन में गुमशुदगी एवम् अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसका कांड संख्या 207/25 हैं।
नौतन पुलिस के आने तक व्यक्ति व लड़की को अगली प्रक्रिया हेतु एस एस बी 47 वीं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण द्वारा अग्रिम प्रक्रिया के लिए हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग से इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, नीतू कुमारी, सरिता, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण से जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता आदि शामिल थे।