
आदापुर।(Vor desk)। पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर पुलिस ने नशा कारोबार पर लगाम को ले कर चलाए गए अभियान में श्यामपुर चौक से एक इनोवा वाहन से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है।मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गम्हरिया खुद गांव के चंद्रशेखर महतो के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को की गई है। इस दौरान पुलिस ने त्रिसकेन टैबलेट 50 कैप्सूल 8000,प्रॉक्सीमो स्पास 3500
एवं नोफिन इंजेक्शन108 सहित अन्य दवाइयां जब्त की गई है। वहीं इनोवा गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर गिरफ्तार किए गए युवक स्थानीय गम्हरिया खुर्द गांव निवासी चंद्रशेखर महतो को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि अवैध कारोबारियों तथा नशेड़ियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।