
रक्सौल ।(Vor desk)।भाजपा जिला महिला मोर्चा द्वारा भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर “की सफलता पर हर्ष जताया गया। भारतीय महिलाओं की ओर से बधाई एवं आभार व्यक्त करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की संगठन रक्सौल जिला अध्यक्ष ज्योति राज ने कहा कि सेना ने शहादत का बदला लिया है।आने वाले समय में आतंकी देश पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं के लिए सिंदूर का सबसे सर्वोच्च स्थान है। आतंकवादियों द्वारा महिलाओं के सामने उनके पति की गोली मारकर हत्या कर उनके सुहाग एवं सिंदूर उजाड़ा गया। भारतीय सेना ने इसका जवाब देकर हम महिलाओं के सिंदूर की लाज रख ली। इस अवसर पर महिलाओं हाथ में तिरंगा लेकर एक दूसरे के माथे पे सिंदूर लगाकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ होने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता सहित अनुराधा शर्मा,पूनम देवी, प्रेरणा तिवारी ,प्रिया गुप्ता ,अमृता शर्मा ,संगीता मिश्रा, नीतू जायसवाल नीता कुमारी,मीरा कुशवाहा, मीतू गुप्ता, अंशू देवी, रेणु गुप्ता, कविता कुशवाहा उपस्थिति रही।