
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल नगर के परेउवा वार्ड संख्या 01 से एक भूखी-प्यासी और असहाय स्थिति में पाई गई लगभग 24 वर्षीय महिला को स्वच्छ रक्सौल की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। यह महिला अपना नाम “ममता” बता रही है, किंतु स्पष्ट रूप से अपना घर या परिवार का पता बताने में असमर्थ है।
महिला की स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक आवश्यकता के अनुसार तत्काल माहेर ममता निवास में आश्रय दिया गया है, जहां उसे भोजन, वस्त्र, दवा और सुरक्षा प्रदान की जा रही है।स्वच्छ रक्सौल संस्था की अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि महिला का शारीरिक एवं मानसिक स्थिति की जांच कराने के साथ ही उसके परिजनों का पता लगाकर पुनर्मिलन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
इधर, देर रात्रि करीब 10 बजे, स्थानीय निवासियों की सूचना पर एक लावारिस अवस्था में घूम रही युवती का भी रेस्क्यू किया गया। वह अपना नाम सूर्या गुप्ता बता रही थी और मानसिक रूप से कुछ असंतुलित प्रतीत हो रही थी। जांच में पाया गया कि वह बीते तीन दिनों से घर से लापता थी, जिसकी शिकायत नेपाल पुलिस में पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।
एसएसबी, नेपाल के एक स्वयंसेवी संगठन और स्वच्छ रक्सौल के संयुक्त प्रयासों से युवती को नेपाल पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया और सभी कानूनी प्रक्रियाओं के पालन के उपरांत उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया।