
रक्सौल।(Vor desk)। शुक्रवार को शहर के मयूर गली में फैंसी लाइट हाउस का भव्य उद्घाटन हुआ। लाइट हाउस का उद्घाटन पंडित बृजनंदन मिश्रा के संयोजन में लाइट हाउस के संचालक के पिता संतोष केशान एवं माता मधु केशान ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काट कर किया। इस मौके पर लाइट हाउस के संचालक गौरव केशान एवं सौरभ केशान ने संयुक्त रूप से बताया कि उनका आज उद्घाटित फैंसी लाइट हाउस जिले का पहला ऐसा प्रतिष्ठान है जहां एक ही छत के नीचे फैंसी झूमर विभिन्न आकर्षक डिजाइन में साथ ही वाल लाइट ,गेट लाइट,हाउस लाइटनिंग,कुलर समेत विभिन्न इलेक्ट्रिक सामान बेहद ही उचित मूल्य पर उपलब्ध है। वहीं इस मौके पर उपस्थित गोल्ड मेडल कम्पनी के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि रक्सौल शहर आधुनिकता के मामले में बड़े शहरों की तरह तरक्की कर रहा है। ग्राहकों की भारी माँग पर इस लाइट हाउस की परिकल्पना को साकार किया गया है। उम्मीद है फैंसी झूमर वाल लाइट , गेट लाइट , कुलर समेत हाउस लाइटनिंग के सभी सामानों की खरीददारी के लिए अब अन्य शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। वहीं इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक गौरव केशान एवं सौरभ केशान के पिताजी संतोष केशान एवं मधु केशान ने लोगों से अपील की उनके बच्चों के इस प्रतिष्ठान में आयें तथा अपने घरों को झूमर एवं अन्य आकर्षक लाइट से सजायें। वहीं उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने फैंसी लाइट हाउस खुलने से हर्ष जताया।इस मौके पर रजनीश प्रियदर्शी, रणजीत सिंह,डा मुराद आलम,मनीष सरावगी,लव केशान, भोला साह,पूर्णिमा भारती, निर्मला मस्करा, रेणु रूँगटा, निशा ,राधा, पूनम , रश्मि, पुष्पा,प्रेमा, इन्दिरा, सरिता एवं रंजू समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।