
रक्सौल।(Vor desk) रक्सौल निवासी मंजू साह को राजद द्वारा फिर एक बार भरोसा दिखाते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिनका स्वागत फूलमाला से किया गया। जिलाध्यक्ष नूर अलम खान ने उन्हें मनोनीत करते हुए बधाई दिया है। उनके मनोनयन पर महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि उनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी । उक्त कार्यक्रम लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान युवा नेता भूलेन्द्र यादव के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। वही बधाई देने वालों में जिला प्रवक्ता रवि मस्करा, जिला महासचिव राजेश साह, अवधेश यादव, अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राम, जितेंद्र कुमार, राहुल प्रसाद, धर्मलाल महतो, सुरेन्द्र महतो, धनेश्वर पंडित, एजाजुल हक, अनुरोध यादव, जयप्रकाश अग्रहरी, ओमप्रकाश दास, रामानंद यादव आदि शामिल थे।