
रक्सौल।(Vor desk)।रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी व संस्थापक सदस्यों की बैठक हुई।बैठक में अध्यक्ष पद पर राकेश कुशवाहा और महासचिव पद पर शम्भु प्रसाद चौरसिया सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए।मौके पर संरक्षक ध्रुव नारायण श्रीवास्तव एवं शिवपूजन प्रसाद,निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक श्रीवास्तव,सचिव राज कुमार गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।इस दौरान एक सप्ताह के भीतर कैबिनेट का गठन करने पर चर्चा हुई।वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुशवाहा एवं महासचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया ने चैम्बर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि आप सभी ने जो आशा एवं विश्वास हम पर जताया है उसपे शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करते हुए चैम्बर की संवैधानिक प्रक्रिया को अक्षुण्ण रखते हुए कर्त्तव्यपरायणता के साथ व्यवसायिक व सामाजिक हितार्थ क्रियाकलापों को करने के सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने का समुचित प्रयास करेंगे। बैठक में कृष्णा साह, राज कुमार गुप्ता, नितिन कुमार, दिलीप कुमार साह, मोहम्मद निजामुद्दीन, राजेश्वर प्रसाद, हिरालाल प्रसाद, गिरधारी लाल श्रीवास्तव आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।