Monday, May 12

रक्सौल में कल्याण ज्वेलर्स अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर आकर्षक ऑफर के साथ मना रहा मेंहदी उत्सव !

रक्सौल। (Vor desk)।भारत के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वेलर्स के रक्सौल आउटलेट में भारतीय संस्कृति में सबसे अधिक पूजनीय अवसरों में से एक अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर मेंहदी उत्सव का आयोजन 27अप्रैल से 29 अप्रैल तक मेंहदी उत्सव को आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य से लेकर स्वर्ण आभूषण खरीदने की परंपरा है जो समृद्धि, सौभाग्य और एक नयी शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।इस मौके पर अपने ग्राहकों को सोने के जेवरों में मात्र 50 % मेकिंग चार्ज आकर्षक ऑफर के साथ अन्य जेवरों की खरीददारी की जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल आउटलेट के मैनेजर निखिल पटेल ने बताया कि देश भर में कल्याण ज्वेलर्स के आउटलेट में विभिन्न तीज त्योहारों पर अपने ग्राहकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।

उसी कड़ी में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल के आउटलेट में आने वाली सभी महिलाओं को दोपहर बारह बजे से संध्या छ: बजे तक उक्त तिथि पर सभी महिलाओं को मेंहदी आर्टिस्ट द्वारा नि:शुल्क मेंहदी लगायी जा रही है । श्री निखिल पटेल ने इस बात को भी रेखांकित किया कि अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर खरीददारी के लिए सोने,चाँदी एवं हीरा बेहद आकर्षक डिजाइन में हर रेंज में ज़ेवर उपलब्ध है। साथ ही अक्षय तृतीया को कल्याण ज्वैलर्स के आउटलेट में आने वाले सभी महिला ग्राहकों आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में तीज त्योहार के मद्देनजर गिफ्ट देने व इस्तेमाल करने वाले जेवर हर रेंज की नवीनतम क्लेशन शो रूम में उपलब्ध है ।उन्होंने लोगों से अपील की है उनके आउटलेट में आयें तथा मनपसंद जेवर खरीदें तथा मेंहदी उत्सव में सहभागी बन आकर्षक उपहार प्राप्त करें।इस मौके संतोष सर्राफ, आशुतोष सर्राफ,विमल सर्राफ, निखिल पटेल एवं रंजीत झा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!