
रक्सौल ।(Vor desk)।शहर के मेन रोड में रेलवे गुमटी संख्या 33 से सटे वार्ड नम्बर सात के दलित बस्ती में मध्य रात्रि तकरिबन साढ़े बारह बजे लगी भीषण आग से करीब दर्जन भर घर जल कर पूरी तरह खाक हो गए। आग की भयावहता इतनी थी कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को भी आग पर नियंत्रण पाने में ढाई से तीन घंटे का समय लग गया।स्थानीय लोगों और एसएसबी टीम की सक्रियता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग पर नियंत्रण के बाद पीड़ितों ने बताया कि इस आग से उनके घर के साथ साथ उसमे रखे सारे समान, अन्न और नगदी रुपये पैसे सब कुछ जल कर खतम हो गया।यहां तक कि शादी के समान भी जल गए,जो,बेटियों के ब्याह के लिए इकट्ठा किए गए थे।वे अब एक आशियाने के साथ साथ खाने पीने और पहनने के लिए भी मोहताज हो गए हैं। आग से मानवीय क्षति की सूचना नही है।इस बीच,सीओ शेखर राज ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है।प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैय्या कराई जाएगी।