रक्सौल।( vor desk )।सीमा से लगे नेपाल के बीरगंज में नेपाली मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को बीरगंज पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।पुलिस के मुताबिक, उक्त रकम का वैध स्त्रोत्र नही बताने पर कार्रवाई की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच लाख तिरासी हजार पाच सौ साठ रुपया नेपाली मुद्रा के साथ उक्त व्यक्ति हिरासत में लिया है। इस सम्बन्ध में पर्सा जिला पुलिस कप्तान सोमेन्द्र सिंह राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा वार्ड 16 निवासी 48 वर्षीय कृष्ण मोहन कलवार को उक्त रकम के साथ पकड़ा गया।
सूचना के मुताबिक,उक्त व्यक्ति फिलवक्त बीरगंज के वडा नं.16 स्थित नगवा में रहता है। बताया गया कि बीरगंज के रजत जयन्ती चौक सडक खंड में जांच के क्रम में तब हिरासत में लिया गया जब वह रक्सौल से बीरगंज आ रहा था।आने के क्रम में पुलिस जांच में उसके स्कूटर नम्बर ना.53.प.7159 से उक्त रुपया को बरामद किया गया है।जबकि पुलिस जांच में उपरोक्त ब्यक्ति ने इस रुपया से सम्बन्धित कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी। जिसके बाद नेपाल पुलिस ने बरामद रुपया को अवैध मानते हुए अवैध रकम के कारोबार का आरोपी मान कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। ( रिपोर्ट:गणेश शंकर )