
बैंक रोड में सड़क के साथ दोनों ओर नाला निर्माण के प्रस्ताव पर हुई चर्चा
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में स्थाई सशक्तिकरण समिति की बैठक हुई।कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति और सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के विकास,साफ सफाई,अतिक्रमण मुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा की गई।साथ ही सर्व सम्मति से वित्तीय वर्ष 2025-2026 के वार्षिक बजट के प्रारूप पर चर्चा परिचर्चा के बाद सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।बताया गया कि यह बजट 1सौ 34 करोड़ रुपए का है।पिछले 11अप्रैल को हुए नगर परिषद समिति (बोर्ड )के साधारण बैठक में बजट प्रारूप लाया गया था,जिसकी समीक्षा की गई थी।इसके बाद इसे समिति के बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से इसे पास किया गया।
बैठक में समिति सदस्य घनश्याम प्रसाद ने मुख्य मंत्री समग्र शहरी योजना के तहत बैंक रोड के सड़क के साथ दोनों ओर नाला निर्माण की मांग रखी।उन्होंने कहा कि नियम है कि नाला बनने के बाद सड़क बननी चाहिए।उन्होंने मांग किया कि इसकी समीक्षा की जाए और सड़क के साथ ही रोड का निर्माण किया जाए।
बैठक के बाद वार्ड पार्षद सह समिति सदस्य घनश्याम प्रसाद ने सभापति के हवाले से बताया कि कर संग्रह में लापरवाही को ले कर कर संग्राहक पंकज कुमार को बर्खास्त कर सेवा समाप्त करने एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार से वित्तीय अधिकार वापस लेने पर भी चर्चा हुई।नगर के 25वार्डो से जुड़े विभिन्न 206योजना को भी सर्व सम्मति से चयन किया गया ।
कार्यपालक पदाधिकारी ई मनीष कुमार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया है।आगामी बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इसकी संपुष्टि की जायेगी।योजनाओं के चयन के साथ ही नप कर्मियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।बैंक रोड के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। दोनो ओर नाला बनाने का प्रस्ताव आया है।अगली बोर्ड बैठक में इस पर विचार होगा।
बैठक में नगर परिषद की उप सभापति पुष्पा देवी,स्थाई सशक्तिकरण सदस्य अंतिमा देवी,घनश्याम प्रसाद,डिम्पल चौरसिया उपस्थित रहे।(रिपोर्ट :पीके गुप्ता)