
रक्सौल।(Vor desk)।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। खुली सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसियां नाकों के साथ पगडंडी रास्तों पर भी नजर रख रही हैं। नाकों से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा है।संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।
सीमाई पगडंडियों पर एसएसबी के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है।
माना जा रहा है कि यह अलर्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए भी जारी किया गया है।विशेष सतर्कता और चौकसी बरती जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस व एसएसबी पूरी तरह नजर बनाए हुए है। एसएसबी के प्रशिक्षित डाग स्क्वाड को जांच में लगाया गया है।
सीमा क्षेत्र के होटलों, बस स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। चेकिंग में नेपाली सुरक्षा एजेंसियां भी भरपूर मदद कर रही हैं।
बता दे कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बायसरन में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। हमले के बाद बिहार से लगे इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रक्सौल बॉर्डर पर कड़ी चौकसी जारी है।
दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर चौकसी बरत रहे हैं और भारत में आने वाले और नेपाल जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है।