Saturday, May 17

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाली नागरिक के मौत से शोक,वीरगंज में श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन

वीरगंज।(Vor desk)।मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वाले27लोगों में नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने भी शामिल हैं।भारतीय ,नेपाली सहित विदेशी नागरिकों के इतनी बड़ी संख्या में हत्या को ले कर नेपाली नागरिक गम और गुस्से में हैं। इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ वीरगंज , कलेया सहित देश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए।वीरगंज में विश्व हिंदू परिषद के अगुवाई में विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ चिंता जताते हुए कड़े करवाई और आपसी एकजुटता पर बल दिया गया।

इस बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की । उन्होंने जम्मू–कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
ओली ने पहलगाम आतंकवादी हमले को जघन्य बताया और इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ विस्तार से बातचीत की ।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी हमले में एक युवा नेपाली नागरिक की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की । उन्होंने कहा कि भारत इस क्रूर आतंकवादी हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और नेपाल एक साथ खड़े हैं ।

पहलगाम में बुटवल के युवक सुदीप की मौत से नेपाल में शोक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल के बुटवल के रहने वाले 27 वर्षीय सुदीप न्यौपाने की मौत की पुष्टि हुई है। बुटवल उपमहानगरीय शहर-14 वार्ड अध्यक्ष दधिराम न्यूपाने ने बताया कि उनके भतीजे सुदीप न्यूपाने की घटना में मौत हो गई है। वह अपनी मां के साथ कलिकानगर, बुटवल उपमहानगरीय शहर-11 में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि सुदीप अपनी मां रीमा, बहन सुषमा और बहनोई उज्ज्वल काफले के साथ कश्मीर गए थे जहां आतंकी हमले में सुदीप की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं।मृत सुदीप का शव भारत से आने की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!