
आदापुर।(Vor desk)। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकरदेई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकेनवा चौक से अपाचे बाईक पर सवार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।इनके पास से एक देशी कट्टा, कारतूस, चाकू व तीन मोबाइल बरामद हुआ है।गिरफ्तार लोगों में भवानीपुर बाजार निवासी मुन्ना साह के पुत्र अभिषेक कुमार, शेख मौलत के पुत्र शेख तबरेज व नंदू यादव के पुत्र लालू कुमार यादव बताये गये है। थानाध्यक्ष रामशरण प्रसाद ने बताया जानकारी मिली कि कुछ अपराधी किस्म के लोग भवानीपुर बाजार से एक ही बाईक पर तीन लोग अवैध हथियार के साथ कही जा रहें।इसको लेकर चौक पर जवानो के साथ चौकसी बढाई और जैसे हीं बाईक चौक के पास बढी उसे अपने अभिरक्षा में लेकर जांच की गयी। जिसमें उक्त सफलता मिली। उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार का सोशल मीडिया पर अभिषेक सरकार के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट है, जिसमे हथियार के साथक फोटो वायरल हुआ है।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।