
रक्सौल ।(Vor desk)।
रक्सौल के कावेरी होटल में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक हुई ।बैठक में लायनिस्टिक वर्ष 2025-2026(जो कार्यकाल 01जुलाई 2025 से शुरू होगा) के लिए पदाधिकारियों का चयन सभी उपस्थित लायन सदस्यों की सहमति से किया गया।
लायन बिमल सर्राफ को अध्यक्ष,लायन मोहम्मद निजामुद्दीन को सचिव,लायन अमित कुमार को कोषाध्यक्ष,लायन प्रियंका सोनी को प्रथम उपाध्यक्ष,द्वितीय उपाध्यक्ष लायन पवन किशोर कुशवाहा,सह सचिव लायन डॉक्टर भावना चौहान को मनोनीत किया गया। चेयरपर्सन मेंबरशिप लायन नारायण रुंगटा,लीडरशिप चेयरपर्सन लायन गणेश धानोठिया, चेयरपर्सन सर्विस लायन सुमित भरतिया, एल सी आई एफ चेयरपर्सन लायन बसंत जालान, ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर एस के सिंह, चेयरपर्सन मिशन सेतु लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,मेडिकल काउंसिल कमिटी लायन डॉ राजीव रंजन एवं लायन डॉ प्रदीप कुमार को मनोनीत किया गया।सभी लायन सदस्यों ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को नई ऊंचाई पे ले जाने का अपना समर्थन दिया।

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स,लायन बिमल सर्राफ,लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन गणेश धानोठिया,लायन नारायण रुंगटा,लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन बसंत जालान,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन सुमित भरतिया,लायन अमित कुमार उपस्थित थे।जिसकी जानकारी लायंस क्लब के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा की।