Friday, May 9

वीरगंज में फिर तनाव,जगह जगह विरोध प्रदर्शन,प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प,दो पत्रकार घायल!

रक्सौल।(Vor desk)।वीरगंज में फिर तनाव शुरू हो गया है।वीरगंज में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है।इसके बाद एक पक्ष ने यह कहते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया कि पत्थर चलाने और हमला करने वालो की जगह निर्दोष युवाओं को पकड़ा गया है।प्रदर्शनकारी पकड़े गए युवाओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग के साथ धरना पर बैठ गए।हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि जब तक दोनो की रिहाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा।धरना और विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प के बाद तनाव बढ़ गया। युवा नेताओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए जगह जगह टायर फूंके और प्रदर्शन शुरू कर दिया है।उधर,पुलिस और एपीएफ ने सुरक्षा बढ़ाते हुए निषेधाज्ञा तोड़ने वालों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज पुलिस द्वारा कुछ युवकों बजट सिंह और रवि सर्राफ को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार की देर शाम मामला भड़क गया। जिला पुलिस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमे पुलिस लाठी चार्ज और पथराव के बीच दो मीडियाकर्मी अर्जुन गुप्ता और अनिल ओझा घायल हो गए। एक का सिर टूटा, एक का पैर जख्मी हो गया। मोबाइल भी टूट गया है। दोनो का इलाज वीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल में जारी है।

जिला पुलिस कार्यालय के लाठीचार्ज के बाद गुस्सा है।बता दे कि वीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को शोभा यात्रा के दौरान वीरगंज के छपकईया में पथराव हुआ था।बवाल के बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया था।सर्व पक्षीय बैठक में 5सूत्री सहमति के बाद रविवार की मध्य रात्रि सशर्त कर्फ्यू हटा था।इसके बाद अगले आदेश तक वीरगंज नगर में निषेधाज्ञा लागू किया गया था,जिसमें सभा सम्मेलन,प्रदर्शन पर रोक लगाया गया था।सोमवार को नया वर्ष का पहला दिन था।मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद हिंदूवादी संगठन सड़क पर आ गए।इधर,एसपी गौतम मिश्र का कहना है कि यथेष्सट प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रत्यक्ष संलिप्त चार लोगों को पकड़ा गया है।सर्व पक्षीय समझौता के तहत ही शेष खुर्सेद, सलाउद्दिन मिया ठकुराई, बजेट सिंह व रवि सर्राफ नामक इन चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।साथ ही निषेधाज्ञा उल्लंघन कर प्रदर्शन के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!