Friday, May 9

खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मना बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती!

रक्सौल।(Vor desk)। सोमवार को रक्सौल स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई ।जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य संत साह ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आगत अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुआ ।अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर (डा) अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि डा अंबेडकर का आजादी की लड़ाई और संविधान निर्माण के योगदान देश भूल नहीं सकता।उन्हें देश दुनिया में इसलिए याद किया जाता है कि उन्होंने दलितों,वंचितों की सुरक्षा ही नहीं बल्कि जन जन के कल्याण , उत्थान के लिए काम किया।उन्होंने आह्वान किया कि अम्बेडकर को पढ़ो।पढ़ाई करो।क्योंकि,शिक्षा को छीन नहीं सकता।उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कॉलेज में प्राध्यापक नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति,जन जाति और पिछड़ा से सीट खाली रह जाता है।उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर ,पिछड़े और निम्न लोगों के बीच कार्य करने वाले की कमी है।केवल जयंती मनाने और बड़ी बातों से डा अंबेडकर का सपना पूरा नहीं होने वाला,बल्कि,इसके लिए उनके बताए मार्ग पर चिकना होगा, संघर्ष करना होगा।


वहीं,राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नजर रखने वालों को चेताते हुए कहा कि किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं,जो,संविधान बदल दे।उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के बेहतर संविधान में अव्वल है।इसकी नकल होती है।उन्होंने कहा कि डा अंबेडकर किसी को अच्छा नहीं लगते है,जिसे अच्छा लगते हैं वे धन्य हैं।सफल हैं।उन्होंने अंबेडकर की जीवनी और आदर्शो को गांव गांव में फैलाने पर बल दिया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जीवछ महाविद्यालय, मोतीपुर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. बिंदाराम सहित कार्यक्रम संयोजक सह कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो डा. जीछु पासवान, प्रो प्रेम प्रकाश, सहित संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,राजद नेता कपिल देव राय, अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र राम, एडवोकेट शिवजी राम नगर पार्षद सोनू गुप्ता,पूर्व मुखिया सह राजद नेता मदन प्रसाद मुखिया, जयप्रकाश नारायण यादव ,जन सुराज नेता शशांक शेखर ,दिनेश कुमार,अंबेडकर अधिकार मोर्चा के यादव लाल पासवान, आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षीय भाषण संत साह ने किया। बीज व्याख्यान प्रो. प्रेम प्रकाश ने दिया।मंच संचालन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो.वीरेन्द्र कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान,राजेंद्र राम,महेंद्र ठाकुर,डा गौतम कुमार ,डा प्रो राजकिशोर सिंह,संजय यादव, शर्मा प्रसाद बड़ा बाबू, कुमार अमित एकाउंटेंट, धनु कुमार, डा . सफीउल्लाह,डा. अनामिका, डा. काजल कुमारी, डा. अमित कुमार, डा. प्रकाश चन्द्र, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, चंचल कुमारी, संजीत कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा प्रसाद, लालाबाबू, विक्रम कुमार, उज्जवल मिश्रा, रोहित कुमार ,दिनेश प्रसाद,बिट्टू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!