
रक्सौल।(Vor desk) ।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती रक्सौल प्रखंड के गम्हरिया अनुसूचित बस्ती चार नंबर वार्ड में सैकड़ो महिला पुरुष के बीच में मनाई गई। जिसमें कई गनमान बुद्धिजीवी सामाजिक राजनीतिक पत्रकार किसान एवं कई दर्जनों पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। सबों ने बाबा साहब के जयंती पर नमन किया फूल अर्पित किए उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलने की कसम खाई । इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सह महागठबंधन नेता राम बाबू यादव ने कहा कि बाबा साहब अपना पूरा जीवन कमजोर लोगों की मदद में बिता दिए। बाबा साहब को देश नहीं विदेशों में भी याद किया जाता है और उनकी चर्चा होती है। कुछ लोग संविधान से छेड़छाड़ करना चाहते है,ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री यादव ने सभी को संविधान की कसम खिलाई बाबा साहेब के सिद्धांतों , विचारों पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। मौके पर जिला पार्षद पति मंजू साह, रविंद्र राम, राजेश शाह, कृष्णा राम,अवधेश यादव, रामपुकार राम, मुमताज खान, मिथिलेश कुमार, दिलीप कुमार राम, सतनारायण राम, मोहम्मद सगीर आलम, पंकज कुमार, धनसुनार कुमार, सुशीला देवी, प्रमिला देवी, जानकी देवी, पूनम देवी, किरण कुमारी ,पूजा कुमारी ,विनायक कुमार, सुजीत राम आदि लोग उपस्थित थे।