
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल से आनंद बिहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को सोमवार से परिचालित किया जा रहा है।यह ट्रेन भाया मुजफ्फरपुर आनंद बिहार (दिल्ली) के लिए जाएगी।इस ट्रेन के स्थानीय यात्रियों के लिए सुगौली तक की टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है।इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दी है।
इस ट्रेन में रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।एक यात्री ने बताया कि बीती रात्रि आईआर सीटीसी से ट्रेन के रूट परिवर्तन के साथ रिस्टोर की जानकारी मिली,जिसके बाद रिजर्वेशन कराया।रेलवे ने इस ट्रेन का नया रूट जारी किया है।

ट्रेन रक्सौल से नीयत समय पर खुलने के बाद रामगढ़वा,सुगौली के सीधे यूपी के रोजा जंक्शन रुकेगी।फिर शाहजहां पुर,बरेली होते आगे बढ़ेगी।

बता दे कि 15273 और 15274 अप एंड डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 3 मई तक
के लिए रेलवे ने रद्द कर दिया था।यह व्यवधान यूपी के कुसुमी स्टेशन से गोरखपुर कैंट और गोरखपुर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के कार्य के कारण हो रहा है, जिसके अंतर्गत प्री-एनआई कार्य चल रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।