
रक्सौल ।(Vor desk)। रक्सौल के पॉवर हाउस से विद्युत आपूर्ति होने वाले इंडस्ट्रियल एवं केबल फीडर और मीणा टोला पावर हाउस के सभी फीडर से क बिजली बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने का वजह 33 केवीए वायर में मेंटेनेंस को बताया गया है। जिसके कारण सोमवार को दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान सुबह के 10 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी . इस आशय की जानकारी साझा करते हुए कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार ने बताया कि 33 केवीए में मेंटेनेंस को लेकर उक्त फीडर से मिलने वाली आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी।
श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपनी जरूरी कार्यों को सुबह के दस बजे से पूर्व ही निबटा लेने की सलाह दी है।