Saturday, May 10

वीरगंज में कर्फ्यू हटा,अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू,सर्व पक्षीय बैठक में 5सूत्री सहमति के बाद नेपाली नव वर्ष को देखते हुए प्रशासन ने उठाया राहत भरा कदम!

रक्सौल/वीरगंज।(Vor desk)। सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला मुख्यालय वीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान पथराव और झडप के बाद शनिवार की शाम से लगाया गया कर्फ्यू रविवार की रात्रि 12 बजे से हटा लिया गया है।नेपाली कैलेंडर के अनुसार रविवार साल का आखिरी दिन था,ऐसे में नव वर्ष का पहला दिन सुखद और मंगलमय हो इस उद्देश्य से कर्फ्यू हटाते हुए निषेधाज्ञा जारी किया गया है।

परसा जिला के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने स्थिति की समीक्षा और हालात में सुधार के मद्देनजर उक्त आदेश देर रात्रि 12बजे जारी किया है।

जिलाधिकारी के मुताबिक,जिला सुरक्षा समिति और सर्व पक्षीय निर्णय के अनुसार कर्फ्यू हटाते हुए पूर्ण रूप से स्थिति सामान्य न होने की वजह से अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है।यह आदेश वीरगंज नगर के सीमा यानी पूर्व में बाईपास, पश्चिम में सिरसिया पुल,उत्तर में गंडक चौक और दक्षिण में शंकराचार्य गेट तक प्रभावी रहेगा।उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन सुरक्षा एक अधिनियम 2028की दफा 6(3क )के तहत जारी निषेधाज्ञा में इस अवधि में क्षेत्र के अंदर किसी भी जुलूस, सम्मेलन,प्रदर्शन,सभा,बैठक और घेराव पर रोक लगाई गई है।शांति सुरक्षा को ले कर यह आदेश जारी किया गया है।

बता दे कि शनिवार को हुई झड़प के बाद स्थिति विस्फोटक हो गई थी।रविवार के मध्याह्न 12बजे कर्फ्यू अवधि को विस्तार देते हुए रात्रि 12बजे तक लागू कर दिया गया था।इस बीच सुबह से देर शाम तक बैठक का दौर चलता रहा।जिसमे देर शाम तनाव हटाने और शांति के उद्देश्य से अंततः 5 सूत्री सर्व पक्षीय समझौता संपन्न हुआ।इसमें तीन दिनों के अंदर शोभा यात्रा पर पथराव करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी और कानूनी कारवाई ,साम्प्रदायिक सद्भाव और सहिष्णुता कायम रखने और कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने,घायलों का निःशुल्क इलाज और घटना की क्षति पूर्ति देने के लिए प्रशासनिक पहल, किसी धार्मिक यात्रा कार्यक्रम में हथियार प्रदर्शन न करने और करने पर कानूनी करवाई करने,परसा जिला के धार्मिक संस्था और उसके अधीन चलने वाले मदरसा,स्कूल का सूक्ष्म जांच कर नियम विरूद्ध होने पर करवाई करना शामिल हैं।

बैठक में जिला प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामनारायण कुर्मी, एमाले जिला अध्यक्ष विश्वम्भर शर्मा, माओवादी जिला अध्यक्ष विजय महतो, जसपा नेपाल के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, जसपा के तवरेज अहमद, आम जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला पटेल, जनमत पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ आदि सहभागी थे।
वहीं,शोभायात्रा आयोजक की ओर से रणजीत साह, दीपक पटेल, अभिषेक तिवारी आदि सहभागी थे। सुरक्षा निकाय की ओर से प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल, पर्सा जिला के पुलिस प्रमुख एसपी गौतम मिश्र, सशस्त्र पुलिस के प्रमुख एसपी राधेश्याम धिमाल, राष्ट्रिय अनुसन्धान के एसपी दिलीप सिंह, नेपाली सेना के कर्नल निराजन कटुवाल सहभागी थे।सर्वदलीय बैठक में तीन सूत्री प्रतिबद्धता में शांति सद्भाव अक्षुण्ण रखने की अपील की गई थी।जिसके बाद दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में हुए तनाव में पुलिस हस्तक्षेप और प्रबुद्धजनों की पहल पर शाम में समझौता हुआ।

बता दे कि शनिवार को वीरगंज के छपकइयां में हुई पत्थरबाजी और झड़प की घटनाओं में शोभायात्रा में शामिल एसपी गौतम मिश्र सहित 25पुलिस कर्मी के साथ करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए ।दर्जन भर दुकान,घर में तोड़ फोड और आगजनी हुई। करीब8बाइक जला दिए गए।पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग के साथ 125 राउंड अश्रु गैस के गोले दागे,लाठी चार्ज किया।इनमें कर्फ्यू लागू होने के क्रम पुलिस की गोली से घायल बुजुर्ग सहित दो लोगों का इलाज बीरगंज के नारायणी अस्पताल में किया जा रहा है।शेष को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।फिलहाल,तनाव के बीच स्थिति नियंत्रण में हैं।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!