Sunday, May 11

गरीबों का राशन हड़पने वाले डीएसडी ठेकेदार, डिलीवरी बॉय और टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी, ठेकदार व डिलीवरी बॉय गिरफ्तार!

रक्सौल ।(Vor desk)।पूर्वी चंपारण जिला में मुफ्त राशन वितरण योजना में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।गरीबों के निवाला पर डाका डालने के खेल का खुलासा हुआ है।खुलासे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए गरीबों का राशन हड़पने वाले डीएसडी ठेकेदार, डिलीवरी बॉय और टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।मामला रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़वा लक्षित जनवितरण प्रणाली गोदाम का है।पुलिस ने डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं सहायक गोदाम प्रबंधक की संदिग्ध भूमिका को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

दरअसल,रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने विगत 09 अप्रैल को रामगढ़वा के अहिरौलिया पंचायत के सभी पीडीएस डीलरों के गोदामों की जाँच की थी।एसडीओ के जाँच के दौरान टीपीडीएस गोदाम से स्टॉक निर्धारित मात्रा से कम भेजने की जानकारी और सबूत मिले।जिसकी जांच के उपरांत एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश,डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू पर कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।जिसके बाद डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू के खिलाफ रामगढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीओ रक्सौल और रामगढ़वा एमओ के जांच में रामगढ़वा के अहिरौलिया पंचायत के पीडीएस डीलरों के गोदामों में निर्धारित मात्रा से कम अनाज भेजने का मामला सामने आया।साथ हीं अन्य अनियमिततायें भी प्रकाश में आया।एमओ के लिखित आवेदन पर सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश,डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी ब्वाय राजकुमार उर्फ राजू के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता और डिलीवरी ब्वाय राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश के संदेहास्पद भूमिका की जांच की जा रही है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!