
रक्सौल।(Vor desk)।बरसात से पूर्व जर्जर तार मेंटनेंस और पेड़ की टहनी कटाई छटाई को लेकर रक्सौल सबडिवीजन के पलनवा एवं आमोदेई यानी दो पावर सब स्टेशन से मंगलवार 8अप्रैल को विधुत आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।
रक्सौल सब डिवीजन के सहायक विधुत अभियंता सुनील रंजन ने बताया कि जर्जर तार , पिन इन्सुलेटर, डिश आदि मरम्मती एवं हाई टेंशन तार के आसपास पेड़ के टहनियों की कटाई छटाई का कार्य किया जाएगा। ताकी आंधी बरसात के समय भी विधुत सभी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से आपूर्ति किया जा सकें।
इसी के वजह से पलनवा पावर सब स्टेशन से जगधर, पलनवा भेलाही, लौकरीया, भरवलिया, तपसी परसौना, पंचायत एवं आमोदेई पावर सब स्टेशन से पटनी , बैरिया, सतपिपरा, पंचायत एवं सुगौली के करमवा पंचायत में सुबह के 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता मो गालिब और मनीष कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आमोदेई एवं पलनवा पावर सब स्टेशन से विधुत आपूर्ति होने वाले क्षेत्र में मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। इसीलिए उक्त फीडरो कि लाइन 5 घंटे के लिए बाधित रहेगी। वहीं दोपहर 2 बजे उपरांत पुनः विद्युत सेवा सुचारू हो जाएगी। विधुत एसडीओ ने उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील किया है की अपने सभी विद्युत से जुड़े जरूरी कार्य उपरोक्त समय के पहले ही निबटा ले । ताकी कोई असुविधा नही हो।