
रक्सौल।(Vor desk)। रविवार को चैत्र रामनवमी के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भाविप रक्सौल शाखा की महिला एवं बाल विकास की संयोजिका श्रीमती बी.एस.दास के नेतृत्व में सीमा गुप्ता,किरण गुप्ता, अरूणिमा जायसवाल, मीना देवी,गंगा देवी एवं शांभवी जायसवाल ने शहर के आर्य समाज रोड स्थित मित्तल निवास के प्रांगण में 30 कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कन्याओं के पाँव पखारे गये उनका श्रृंगार किया गया तत्पश्चात उनका मांँ दुर्गा की आराधना के मंत्रोच्चारण के बीच उनका पूजन , आरती एवं भोजन प्रसाद उपरांत पठन सामग्री,फल एवं उपहार आदि भेंट की गयी।इस अवसर पर भाविप रक्सौल के सचिव डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं महिला एवं बाल विकास संयोजिका श्रीमती बी.एस.दास ने संयुक्त रूप से विधि विधान से मांँ दुर्गा का पूजन किया तथा उन्होंने कहा कि मांँ शक्ति स्वरूपा हैं ।दुनिया में एकमात्र भारत देश ऐसा है जिसे हम माँ कहते हैं, और अपनी धरती मांँ को मातृभूमि कहते हैं जहांँ पर हम गीत गाते हैं हर बाला देवी की प्रतिमा ।जहांँ पर हमें कुछ मांँगना होता है तो हम देवी स्वरूप मांँ से ही मांगते हैं जैसे धन चाहिए तो मांँ लक्ष्मी विद्या चाहिए तो मांँ सरस्वती शक्ति चाहिए तो मांँ दुर्गा ध्यान और एकाग्रता चाहिए तो मांँ पार्वती पतिव्रता चाहिए तो मांँ सीता ऐसे हम पुरुषों को कुछ भी चाहिए होता है तो हम मांँ की आराधना करते हैं ।एक नारी के दो हाथ नहीं होते हैं अपितु बहुत सारे हाथ होते हैं जिनसे वह बहुत सारे कार्य करती है ।हम सबको समाज की हर एक बेटी का मान सम्मान करना चाहिए। हर बेटी की रक्षा का कर्तव्य हम सबका है यदि किसी भी समय किसी भी जगह पर कोई बेटी असुरक्षित हो रही हो तो हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ उसे सुरक्षित करने के लिए आगे आना होगा।

इधर, कन्या पूजन उपरांत मुख्य पथ स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें कई हजार लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। आज के कार्यक्रम को सफलीभूत करने में परिषद ध्रुव सर्राफ, रमेश अग्रवाल, रमेश बंसल,योगेन्द्र प्रसाद, सीताराम गोयल,सुनील कुमार, मनोज कुमार सिंह,अजय कुमार, विजय कुमार, सुरेश धानोठिया, विनोद कुमार,अरविंद जायसवाल, सुनील कुमार,-2,विनोद रौनियार, राम एकबाल प्रसाद , सौरभ कुमार, भगवती सर्राफ समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।