
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव राम नवमी पर्व श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया।अहले सुबह से ही रक्सौल के राजदंडी स्थित हनुमान मंदिर ,राम जानकी मंदिर सहित विभिन्न देवालयों में पूजा अर्चना की होड़ रही।इस मौके कर शहर को खूब सजाया गया था,चप्पे चप्पे पर भगवा झंडा लहरा रहा था।राम जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद राम भक्तों का जोश पूरे परवान पर दिखा। यहां धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक झांकी युक्त भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जिसमे ,रथ पर अयोध्या राम मंदिर के प्रभु श्री राम के बाल रूप की प्रतिकृति के साथ ही राम जानकी लक्ष्मण और हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।हजारीमल हाई स्कूल से यह शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ निकली।इस दौरान राम जानकी पूजा, आरती सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए।हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति की रक्सौल इलाई द्वारा आयोजित विशाल शोभा यात्रा में हजारों राम भक्त भगवा झंडे के साथ शामिल रहे।इसमें युवा,बच्चे और महिलाएं भी उत्साह के साथ शामिल दिखे।नेपाल के इस्कॉन सहित कई संघ संगठन से जुड़े राम भक्त भी इसमें शरीक हुए।पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से वातावरण गूंजित रहा।यह शोभा यात्रा हजारीमल से कोरिया टोला,कौड़ीहार नहर चौक,ब्लॉक रोड,स्टेशन रोड, बाटा चौक से गुजर कर मुख्य पथ होते वापस स्कूल पहुंच कर समाप्त हुई।जगह जगह पुष्प वर्षा के बीच युवा झूमते नजर आ रहे थे।चौक चौराहे पर शरबत ,पेय जल आदि की व्यवस्था थी।प्रभु श्री राम के तस्वीर के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था,जिसमे लोग तस्वीर खींच कर यादें सहेज रहे थे ।




कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,मुस्तैद रही प्रशासन

शोभा यात्रा को ले कर रक्सौल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित काफी मुस्तैद थी और कमान संभाल रखी थी।

इस दौरान उन्होंने हेलमेट लगा रखा था।जगह जगह दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।जिला प्रशासन के निर्देश पर राम नवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए रूफ टॉप डिप्टेशन, वीडियोग्राफी,ड्रोन सर्विलांस के प्रबंध किए गए थे।हेलमेट ,लाठी और बॉडी प्रोटेक्टेड से लैश पुलिस बल और सुरक्षा बल ड्यूटी पर थे।खुद एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार शोभा यात्रा के आगे चलते हुए विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जिद के आगे खुद एसडीएम और एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।

शोभा यात्रा के दौरान एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित का दंगा निरोधी हैमलेट की तस्वीर सामने आई ,जो,खूब वायरल हो रही है और आम लोगों में उनकी मुस्तैदी चर्चा के केंद्र में है।

शोभा यात्रा में उत्तेजक नारे और भाषण का वीडियो वायरल,उठ रहे कई सवाल

शोभा यात्रा के दौरान अगुवाई कर रहे कतिपय आयोजकों के उत्तेजक नारे और संबोधन का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसको ले कर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।डीजे के प्रतिबंध के बाद ट्रक पर बड़ा रथ तैयार किया गया था,जिस पर अनेकों स्पीकर लगे थे।उस पर लाउड स्पीकर लगे हुए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तेजक भाषणबाजी की चर्चा आम रही,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।