Tuesday, April 15

पत्नी की विदाई कराने ससुराल आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव,मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप!

रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल प्रखंड के पंटोका पंचायत क्षेत्र के धुपवाटोला गाँव में शनिवार की दोपहर एक नौजवान का शव लटका हुआ मिला,जिससे सनसनी फैल गई। पेड़ से लाश लटके होने की जानकारी होते हीं उसकी पहचान जानने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां पहुंच गई।हरैया थाना की पुलिस टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बाद में मृतक की शिनाख्त रक्सौल के भेलाही पंचायत के मुसहरवा गांव निवासी गुड्डू दास के रूप में हुई,जो, धुपवा टोला स्थित सुसराल से अपनी पत्नी की विदागरी कराने आया था। मृत युवक की उम्र तकरीबन 22-24 वर्ष बताई जा रही है।जिस पेड़ पर शव लटक रहा था,उसके नीचे पुलिस को एक झोला मिला है, जिसमें कुछ पुराने कपड़े मिले हैं। उसके जरिए ही पुलिस हत्या कांड के उद्भेदन में जुटी है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता दीनानाथ प्रसाद दास ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और कहा की साजिश के तहत हत्या की गई है।उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले शिव पूजन दास की पुत्री नेहा से पुत्र की शादी हुई थी।नेहा गुड्डू के साथ नहीं रहना चाहती थी।इसको ले कर एक साल में चार पांच बार पंचायती हुई थी।दो माह पहले पंचों के पहल से नेहा अपने सुसराल गई।छठ के पहले मायके आई थी। तीन दिन पहले गुड्डू नेहा को बुलाने ससुराल आया था। दीनानाथ ने आरोप लगाया कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।सुबह ही मेरी बात गुड्डू से हुई थी।उसने बताया था कि नेहा को विदा नहीं किया जा रहा है, इसलिए अकेले वापस आ रहा हूं।इस दौरान विवाद भी हुआ और उसकी बाइक घेर लिया गया था।रोते हुए कहा कि नेहा के मायके वालों ने मिल कर साजिश के तहत बेटे को मार डाला है ।उन्होंने नेहा की दूसरी शादी करने की योजना के तहत हत्या कांड को अंजाम दिया है।

जांच जारी

घटना की सूचना मिलते हीं हरैया थानाध्यक्ष किसन पासवान अपने दल बल के साथ मौकेवारदात पर पहुंचे और आगे की कानूनी कारवाई करने मे जुट गये।उन्होंने बताया कि जांच और आवश्यक कानूनी करवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!