Tuesday, April 15

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के वातावरण में संपन्न कराई जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस ,एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के नेतृत्व में रक्सौल पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग़ मार्च!

रक्सौल ।(Vor desk)।रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती रक्सौल अनुमंडल में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।रक्सौल अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इस बीच,एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया।इसमें पुलिस प्रशासन एवं एसएसबी के जवानों शामिल रहे।


वहीं, रामनवमी के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर रक्सौल थाना में एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।एसडीओ ने विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने को ले कर बैठक में शामिल विभिन्न संघ संस्थाओं को निर्देशित किया कि नियमों का पूर्ण अनुपालन करें।उल्लंघन पर कड़ी करवाई होगी।उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामनवमी का पर्व 06 अप्रैल 2025 को मनाये जाने की सूचना है। रक्सौल में हजारी मल हाई स्कूल और चिकनी में कुल दो जगहों से रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी।इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है। रक्सौल में कुल13स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी बीडीओ,सीओ,थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि रामनवमी तथा चैती नवरात्र के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे।
प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।जुलूस की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी।अनुमंडल कार्यालय में भी अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है,जहां कोई भी सूचना दी जा सकती है।शोभा यात्राओं में अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन ,डीजे बजाने एवं आपत्तिजनक नारा /भड़काऊ गीत संगीत बजाये जाने को पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है एवं सख्त निर्देश दिया गया है कि उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि शुक्रवार को रक्सौल एसडीओ के देख रेख में डीजे के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में डीजे सेट जप्त किया गया था एवं डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि रामनवमी शोभा यात्रा या जुलूस में डीजे बिल्कुल नहीं बजाना है। इसको लेकर गंभीरता बरतेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी।अभियान के दौरान एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के नागरिकों से अपील की गई है कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के वातावरण में संपन्न करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!