
रक्सौल।(Vor desk)।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों का शपथ ग्रहण एवम् पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसका शुभारंभ वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उद्योगपति बाबुलाल अग्रवाल,प्रदीप केडिया,अशोक वैध,ओम प्रकाश शर्मा,सुबोध गुप्ता,अनिल अग्रवाल समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरगंज नेपाल की प्रमुख आर्थिक नगरी है।सरकार को को वीरगंज पथलैया औद्योगिक कोरिडोर को विकसित करने के साथ ही यहां के उद्योगपतियों को सहयोग करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि प्रसाद गौतम ने अपने दो वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल के योजना और नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय, कर, राजस्व, भंसार, स्थानीय विकास, बैंक तथा वित्तीय संस्था से जुड़ी समस्याओ के समाधान के लिए प्रधानमन्त्री, अर्थमन्त्री, उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्री, गभर्नर से मिल कर चर्चा और समस्या समाधान के लिए जरूरी पहल की जाएगी।

कार्यक्रम में बरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव राजपाल, द्वितीय उपाध्यक्ष मनोज दास, महासचिव शिवजी प्रसाद कलवार, कोषाध्यक्ष अनोज रुंगटा, सचिव प्रेमचन्द्र गोयल,सुशान्त चाचान, सह–कोषाध्यक्ष निरज अग्रवाल, सहसचिव नरेश टिवडेवाल,अनूप अग्रवाल सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारी
तथा कार्यसमिति सदस्यों को प्रमुख निर्वाचन अधिकृत बालमकुन्द खरेल ने प्रमाणपत्र वितरण करने के साथ ही शपथग्रहण कराया।


मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष हरि प्रसाद गौतम ने निर्वतमान अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से कार्य भार ग्रहण किया।इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर परसा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल ,मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंगद प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार जालान और मनीष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य चंदू मिश्रा एवं राहुल शर्मा ,रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स के आलोक श्रीवास्तव,मोहम्मद नेजामुद्दीन ,दिनेश प्रसाद सहित नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ ,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ से जुड़े उद्योग पति, व्यापारी गण मान्य उपस्थित रहे।