
रक्सौल।(Vor desk) ।वीरगंज पुलिस ने 220ग्राम हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवकों को पकड़ा है।चारों युवक एक भारतीय नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियो पर सवार थे।पकड़े गए युवकों की पहचान रक्सौल के मौजे निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता(37),सुधीर कुशवाहा(38) ,अमित कुमार श्रीवास्तव(48) और वाहन चालक राजा कुमार यादव(27) के रूप में हुई है।इस बारे में परसा जिला के एसपी गौतम मिश्र ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि चारों युवकों को रक्सौल वीरगंज मुख्य सड़क खंड अंतर्गत वीरगंज वार्ड16 स्थित रजत जयंती चौक के पास पुलिस चेक पोस्ट पर परसा जिला पुलिस और इनरवा पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त अभियान में वाहन की जांच के दौरान पकड़ा गया है।चारों रक्सौल से वीरगंज आ रहे बीआर 06डी 0007 नंबर के काला रंग के स्कॉर्पियो पर सवार थे।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व से नारकोटिक्स मामले के फरार अभियुक्त कृष्णा कुमार गुप्ता भारत से नेपाल आ रहा है और वाहन में सवार है।जिसके बाद संयुक्त अभियान के तहत जांच और निगरानी शुरू की गई,जिसमे रजत जयंती चौक के पास से वाहन जांच के क्रम में 220ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।एसपी मिश्र ने बताया कि स्कॉर्पियो के पिछले डिक्की में कार्पेट के नीचे अलग अलग 100ग्राम और 120 ग्राम के पैकेट में हेरोइन छुपा कर रखा गया था।इन्हें हिरासत में ले कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि चारों को न्यायालय से पांच दिन के रिमांड पर ले कर जांच और पूछ ताछ की प्रक्रिया की जा रही है।
इधर, रक्सौल में इस मामले को ले कर अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म है।पकड़े गए युवकों के परिजन इसे साजिश बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।