Thursday, April 3

रक्सौल पुलिस व सामाजिक संगठनो के सहयोग से झारखंड निवासी प्रिया कुमारी को किया गया परिजनो के हवाले

रक्सौल।(Vor desk)।झारखंड निवासी प्रिया कुमारी को रेस्क्यू कर परिजनो को सौंपा गया है।प्रिया को उसके ही गांव की एक महिला बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गई थी, जहां से भागकर अपने घर लौटने के प्रयास में रक्सौल पहुंच गईं। दिल्ली में प्रिया से जबरन काम कराया जाता था, लेकिन उसका वेतन उस महिला को मिलता था। इस शोषण से तंग आकर, प्रिया वहां से भाग निकलीं और रास्ता भटककर रक्सौल आ गईं।

रक्सौल में एक घर में काम करने के दौरान वह एक एनजीओ के संपर्क में आईं, जिसके बाद डायल 112 की सहायता से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। तत्पश्चात, स्थानीय संगठन ‘स्वच्छ रक्सौल’ और ‘न्याय नेटवर्क परियोजना’ के सहयोग से प्रिया को ‘माहेर ममता निवास’ में सुरक्षित आश्रय दिया गया।

इन संगठनों ने न केवल प्रिया की देखभाल की, बल्कि उनके परिवार से संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षित वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। आज, परिजनों के आगमन पर, प्रिया को पूरी सुरक्षा और औपचारिक प्रक्रिया के तहत उन्हें सौंप दिया गया।

प्रिया के परिजनों ने इस मानवीय प्रयास के लिए रक्सौल पुलिस, स्वच्छ रक्सौल, न्याय नेटवर्क परियोजना, माहेर ममता निवास और अन्य सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!