
रक्सौल ।(Vor desk)।रविवार को शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा का सत्र 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन के मद्देनजर एक विशेष बैठक आयोजित हुई।अध्यक्षता परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने की । बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व वन्दे मातरम् के गायन से हुआ । इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित प्रांतीय अध्यक्षा डॉ.पुतुल सिन्हा एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रांतीय संयोजिका धीरा गुप्ता को परिषद की ओर से पुष्प गुच्छ एवं दुशाला
ओढ़ा़कर सम्मानित किया गया ।बैठक के आरम्भ में मंच संचालक सुनील कुमार द्वारा प्रांतीय पर्यवेक्षक द्वय का सभी सदस्यों से परिचय के उपरांत सभी सदस्यों के बीच चर्चा कर सर्वसम्मति से जहां संरक्षक मंडल में भरत प्रसाद गुप्त,अवधेश सिंह , डॉ.एस.के.सिंह एवं ध्रुव सर्राफ, का नाम प्रस्तावित हुआ वहीं अध्यक्ष पद के लिए शहर के प्रखर समाजसेवी महेश कुमार अग्रवाल , सचिव – डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह, वित्त सचिव-सीताराम गोयल ,उपाध्यक्ष : सुनील कुमार ,नीतेश कुमार सिंह , सुनील कुमार-2,विजय कुमार साह ,सह सचिव – विनोद रौनियार , सेवा संयोजक – नरेश मित्तल ,पर्यावरण संयोजक -सुरेश धानोठिया , विनोद कुमार ,कला एवं संस्कृति संयोजक -अजय कुमार , संस्कार संयोजक – अरविंद जायसवाल,तथा महिला एवं बाल विकास संयोजिका जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए श्रीमती बी.एस.दास एवं सह संयोजिका के लिए श्रीमती सरोज गिरि का नाम प्रस्तावित हुआ जिसका सभी सदस्यों ने सहर्ष ध्वनिमत से अनुमोदन किया ।
इस मौके पर अपने मनोनयन पर परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल एवं सचिव डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष एवं सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन के लिए नाम प्रस्तावित करने पर संरक्षक मंडल एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा जताया कि उनकी कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए सभी दायित्वधारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग व समर्पण से परिषद के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा एवं पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व की भांँति मानवता एवं राष्ट्र के हित में समय-समय पर कार्यक्रम करने के लिए संकल्पबद्ध है ।वहीं पर्यवेक्षक द्वय डॉ.पुतुल सिन्हा एवं श्रीमती धीरा गुप्ता ने सभी दायित्वधारियों को नये उत्तरदायित्व के लिए बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए इस बात को रेखांकित किया कि परिषद प्रबुद्धजनों समेत शिक्षाविदों, चिकित्सकों , बैंकर्स , कानूनविदों एवं समाजसेवी लोगों का गैरराजनीतिक संगठन है जिसके सभी सदस्यगण का अपने ज्ञान एवं अनुभव से आमलोगों को जागरूक करने , सेवा एवं जनहित कार्यों को सतत् जारी रख जीवन की सार्थकता सिद्ध करना ध्येय है । उन्होंने भरोसा जताया कि इन सारी बातों को आत्मसात कर नयी कार्यकारिणी प्रांत के आला पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं सदस्यों के सहयोग व समन्वय से सेवा एवं राष्ट्र हित कार्यों को गति देने के लिए संकल्पबद्ध रहेगी । वहीं इस मौके पर शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की । साथ ही रक्सौल शाखा के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त,अवधेश सिंह एवं डॉ.एस.के.सिंह ने बैठक को सम्बोधित किया । मौके पर अवधेश सिंह , ध्रुव सर्राफ,सीताराम गोयल, सुनील कुमार ,नीतेश कुमार सिंह , सुनील कुमार ,अजय कुमार ,योगेन्द्र प्रसाद , विजय कुमार साह , सुरेश धानोठिया, प्रशांत कुमार ,विनोद रौनियार, नरेश मित्तल,सुभाष अग्रवाल,अरविंद जायसवाल ,हरीश खत्री , द्वारिका सर्राफ,रमेश कुमार, धर्मनाथ प्रसाद,राम एकबाल प्रसाद,संतोष सिंह ,सरोज गिरि ,मीतू गुप्ता, सुनीता मधुकर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।